किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में हुई पंचायत
ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के 40 गांवों के 160 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में आज बीलअकबरपुर गाँव मेर पंचायत का आयोजन कर प्रशसन की उक्त कार्यवाही की निंदा की गई।
किसान नेता सुनील फौजी ने कहा किसान पिछले 111 दिन से शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। पिछले 11 दिन से वह क्रमिक अनशन किसानों द्वारा किया जा रहा है। किसानों ने अभी तक कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कोई मारपीट नहीं की है और न ही किसी मशीन में तोड़फोड़ या आगजनी की है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा बनाया गया है। बता दें ईस्टर्न पेरीफेरल के किसान नए मुआवजा कानून के तहत मुआवजा देने , प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
सुनील फौजी ने कहा किसान बीते 23 जून को शांतिपूर्वक कराया था जो कानून का उलंघन नहीं है। अब किसान प्रशासन और कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्जा कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।