कपड़ा शोरूम में बदमाशों का धावा, नगदी लूटी

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादी कस्बे में पीटर इंग्लैंड कपड़े के शोरूम में दिन दहाड़े नकाबपोश दो बदमाशों ने शोरूम के अंदर घुसकर हथियार के बल पर मैनेजर को बंधक बना कर तकरीब 45 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दादरी के एनएच 91 पर पीटर इंग्लैंड कपड़े के शोरूम में लगभग 11 बजे के करीब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर पहले कपड़े खरीदने का बहाना किया। जिसमें कुछ देर तक वह लगातार कपड़े चेंज करके देखते रहे। जींस पेंट चेक करते रहे। लेकिन कुछ देर बाद मौका देख कर गन प्वाइंट पर मैनेजर को बंधक बनाकर कैश काउंटर से चाबी छीन कर तकरीब 45 हजार रुपये लूट कर दिनदहाड़े फरार हो गए। यह सारी वारदात शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इधर सूचना के बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास घेराबंदी की गई। लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की पहुंच से बहुत दूर निकल चुके थे। हालांकि दादरी पुलिस ने फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शोरूम मैनेजर ने बताया कि नकाबपोश बदमाश पहले कपड़े खरीदने का बहाना बनाया। फिर उसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर शटर बंद की और 45 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। बाइक उन्होंने दूसरी तरफ खड़ी की थी। जिससे दोनों रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने शोरूम संचालक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह सारी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन नकाब पोश की वजह से उनकी पहचान नहीं की जा सकती। लेकिन पुलिस तीन शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या बदमाश दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। क्या पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है। कुछ ही दूरी पर दादरी कोतवाली है। क्या बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बदमाश पुलिस से थोड़ा भी खौफ नहीं मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले पर लीपापोती करती नजर आती है। या इसका खुलासा जल्द करेगी।

यह भी देखे:-

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फंसाते थे , 700 महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, 7 नाईजीरियन समेत 8 गिरफ्तार
बदमाशों ने व्यापारी का उसी की गाड़ी में किया अपहरण, गाड़ी की टक्कर के बाद व्यापारी को छोड़ भागे बदमाश
कंपनी प्रबंधन को जाल में फंसा कर साइबर अपराधियों ने 3 लाख 25 हजार रुपए ठगे
बदमाशों के मंसूबों पर नोएडा पुलिस ने पानी फेरा
देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
व्यापारी के चालक ने रची थी लाखों के लूट की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
स्कूल प्रबंधक को ब्लैकमेल कर फर्जी पत्रकार मांग रहे थे रंगदारी,  पहुंचे हवालात 
नकली सीमेंट बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का दादरी पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
हत्या के मामले मे दो लोगों को आजीवन कारावास,संदेह के लाभ पर दो हुए बरी
शराबियों ने कर दिया पुलिस पर हमला
मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी
जेवर पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाज, पढ़ें पूरी खबर
फर्जी नेताओं के खिलाफ भाजपा कराएगी एफआईआर, धौंस देने वाले कथित नेता को पुलिस ने भेजा जेल
देखें VIDEO, दिल दहला देगी ये खबर, पत्नी ने दी पति को खौफनाक मौत
एनजीटी के नियमों का कर रहे थे उलंघन, 18 लोग गए जेल
46 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक