सड़क हादसे में पुलिस चौकी इंचार्ज की मौत
ग्रेटर नोएडा : उप निरीक्षक की मौत, देर रात हुआ हादसा । अट्टा चौकी इंचार्ज दरोगा हरिराज सिंह की कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। दरोगा की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेजा, थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोलचक्कर की घटना।
*प्रेस विज्ञप्ति* नोएडा पुलिस
दिनांक 17/18.02.19 की रात्रि थाना सैक्टर 20 मे तैनात चौकी प्रभारी अट्टा उप- निरीक्षक श्री हरीराज सिंह कार्य सरकार से गौतमबुद्धनगर से गाजियाबाद जा रहे थे। चार मूर्ती चैराहे से तिगरी की तरफ जाते वक्त थाना क्षेत्र बिसरख में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उ0नि0 श्री हरीराज की वयक्तिगत गाड़ी UP-14 CB 5886 को टक्कर मार दी जिससे गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ओर वह गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु वृंदावन अस्पताल मे दाखिल कराया गया ,जहां उनकी मृत्यु हो गई है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना बिसरख पर मु0अ0स0 178/19 धारा 279/304ए/427 भादवि के अंतर्गत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सैल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*