ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में ब्लड बैंक शुरू, अब हो सकेंगे ये इलाज
ग्रेटर नोएडा : राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) में ब्लड बैंक का शुभारम्भ हो गया है. शुक्रवार को ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने रक्तदान कर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया.
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए बड़े हर्ष एवं उपलब्धि का विषय की अथक प्रयासों के बाद रक्त बैंक के संचालन हेतु संस्थान को लाइसेंस प्राप्त गया है. अब राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में गंभीर रुप से बीमार रोगियों, दुर्घटनाग्रस्त रोगी एवं सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज जिन्हें रक्त की आवश्यकता है. उन मरीजों का उपचार सुचारु रुप से किया जा सकेगा. साथ ही आसपास के क्षेत्र में विभिन्न अस्पतालों को भी उपलब्ध हो सकेगा.
निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि रक्त बैंक की सेवाओं का संचालन पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया जाएगा. रक्त बैंक की स्थापना समय से पूर्व कर ली गई है. रक्त बैंक अत्याधुनिक उन्नत उपकरणों जैसे रक्त रोग जांच एवं परीक्षण संरक्षण, हेमेटोलॉजी एनालाइजर, ब्लड डोनर काउच, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीज़र और एलिसा मशीन युक्त है. रक्त बैंक के सुचारु रुप से संचालन हेतु अनुभवी टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ एवं सलाहकार उपलब्ध है.
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बाह्य रोग विभाग में प्रतिदिन 1500 रोगियों का उपचार किया जा रहा है एवं अस्पताल में लगभग 200 मरीज भर्ती रहते हैं. इस तरह की सर्जरी जैसे पित्त की थैली की पथरी, किडनी की पथरी, नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, हिस्टोरेक्टोनॉमी, शल्यक्रिया ऑपरेशन से डिलीवरी आदि होती है.
इसके अलावा संस्थान में एमसीआई मानकों के अनुरूप व्यवस्था कर ली गई है. निदेशक ने बताया इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई के आरंभ होने की संभावना है.
निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने सर्वप्रथम रक्तदान किया. उसके बाद कई अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया. रक्त बैंक की स्थापना हेतु डॉक्टर शालिनी बहादुर, सह- आचार्य एवं एचओडी पैथोलॉजी एवं डॉक्टर नौशाद हुसैन सहायक आचार्य द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की एवं क्षेत्र की जनता के समर्थन के लिए सराहना की और धन्यवाद दिया.