एसएसपी लव कुमार ने किया कावड़ मार्ग का निरिक्षण, सुरक्षा का खाका हुआ तैयार
नोएडा : अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। मंगलवार को मेरठ में कमिश्नर और आइजी ने बैठक कर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी गौतमबुद्ध नगर लव कुमार को निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने मंगलवार शाम नोएडा में कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा खाका तैयार किया। जिले में कांवड़ियों की सुरक्षा में पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। 17 जुलाई से लेकर 21 जुलाई के बीच अधिकांश कांवड़िया नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सड़कों से निकलेंगे। जिले में कांवड़िया ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एबीइएस कट रोड, नोएडा में छिजारसी कट, शिप्रा अंडर पास, एनआइबी कट के अलावा चिल्ला रोड से प्रवेश करते हैं। कांवड़ियों के लिए चिल्ला बार्डर से ओखला बार्डर तक विशेष मार्ग होगा। इस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग से अस्थाई पुलिस चौकी बनेगी। शहर में जहां-जहां भी कांवड़ियों को सड़क क्रास करना है वहां सिविल पुलिस के साथ-यातायात पुलिस की ड्यूटी लगेगी। जिससे सड़क क्रास करने में कोई दिक्कत नहीं हो। एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कुल करीब पांच सौ पुलिसकर्मी के साथ दो कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगेगी। वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सभी कोतवाली प्रभारी अपने क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चत कराएंगे। 17 से 21 जुलाई तक कांवड़ियां निकलेंगे। सुरक्षा ड्यूटी 14 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।