सर्वदलीय बैठक मे दिखा मजबूत लोकतंत्र का चेहरा
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए संंसद में आज सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. इससे पहले राजनाथ सिंह के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई है. कांग्रेस ने इस बैठक के बाद कहा कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए हम सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं. पूरा देश सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम हमेशा सरकार के साथ रहेंगे. फिर चाहे वो कश्मीर हो या कोई अन्य स्थान. पुलवामा हमले से देश में आक्रोश है.सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना नेता संजय राउत, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे.गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. शहीदों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया था. इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस घटना के बारे में सभी पार्टियों को जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई गई है ताकि पूरा देश इस मुद्दे पर एक स्वर में बात कर सके.