बाईक बोट मामला: पुलिस ने खंगाला ऑफिस, सभी खाते मिले ….
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली में बाइक बोट कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस को अब तक दिल्ली एनसीआर में कंपनी के नौ खाते मिले है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी खाते खाली हैं। किसी में नौ हजार रुपये तो किसी में तीन सौ रुपये मात्र हैं। पुलिस की माने तो कुछ खाते तो पुलिस के पहुंचने से चंद मिनट पहले ही फ्रीज कर दिए गए थे। पुलिस ने बाइक बोट का ऑफिस भी खंगाला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि देश के अलग-अलग शहरों से लोगों को जोड़ कर बाइक बोट कंपनी के नाम पर ठगी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर में भी कंपनी का ऑफिस है। इसके खिलाफ पहली एफआइआर बुधवार को दादरी कोतवाली में राजस्थान के रहने वाले सुनील कुमार मीणा की तहरीर पर हुई। मामले में कंपनी मालिक व बसपा के पूर्व लोकसभा प्रभारी संजय भाटी, निदेशक राजेश भारद्वाज, सुनील कुमार प्रजापति, दीप्ती चहल, सचिन भाटी, करणपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।