सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नोएडा/ ग्रेटर नोएडा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी आत्मघाती हमले मैं हुई जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

किसान एकता संघ के मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे, आतंकी हमले के विरोध में किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने परी चौक से कमर्शियल बेल्ट तक पाकिस्तान की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया ,आलोक नागर कहा की भारत की सेना जल्द ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, जतन सिंह भाटी, बृजेश भाटी , रमेश कसाना,आलोक नागर,प्रवीण भारतीय ,मोनू गुर्जर ,अमित अवाना,लोकेश भाटी ,कृष्ण नागर, ओम नागर, मनोज नागर,आजाद सिंह ,मनवीर भाटी , उधम भाटी, सीपी सोलंकी , हरेंद्र नागर ,राकेश नागर, प्रदीप भाटी ,अरविंद कपासिया,




करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला , कैंडल मार्च के कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में निकाला गया । इस दौरान मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया,कर्नल महकार सिंह, आलोक नगर ,मा. दिनेश नागर,आशुतोष शर्मा, हरेंद्र कसाना ,राकेश नागर ,रोहित नागर ,अभिषेक टाइगर ,गौरव टाइगर , दीपक भाटी , आकांक्षा मौर्य,अशोक कमांडो , बाल किशनपुर, देवेंद्र , राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।




हिन्दू जागरण मंच गौतमबुद्ध नगर / जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर पाकिस्तान समर्थित व संरक्षित आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमला किया गया जिसमे 42 जवान शहीद हो गए I इससे पूरा देश सदमें है और आक्रोशित भी है I हिन्दू जागरण मंच गौतमबुद्ध नगर के आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा परी चौक ग्रेटर नोएडा पर पाकिस्तान व आतंवादियों का पुतला फूंका I इस मौके पर प्रान्त मंत्री सतेन्द्र राघव जी ने कहा कि पकिस्तान को सुधरने का बहुत मौका दिया जा चुका लेकिन अब और नहीं I इस मौके पर प्रान्त सह प्रचार प्रमुख बीना अरोड़ा, जे.पी. शर्मा,मनोज कुशवाहा, जय प्रकाश, अंकित मित्तल, संजीव शर्मा, सुदर्शन चौहान, विजय भाटी, राहुल लम्बरदार, रूपा गुप्ता, अंजली शिशोदिया, संगीता सक्सेना,किरण सिन्हा, सिवंदु वर्मा, पिंकी शर्मा,सरोज तोमर, राजेंदर सिंह तरार,हृदेश रावल,पंडित मूर्ती राम नौटियाल जी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे I




व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देने के बाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल और बरौला एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 49 के मुख्य मार्ग पर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद सैनिकों की याद में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के पुतले को जूतों से मारते हुए तथा पाकिस्तान के झंडे के साथ उसका दहन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, योगेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पंकज कुमार, रिंकू चैहान, सतीश अग्रवाल, सुदर्शन यादव, चंद्रभान सिंह, मदन गुप्ता, करण ग्रोवर, शिवा चैहान, शोभा शुक्ला, चंद्रपाल बंसल, अमित गुप्ता समेत सेक्टर 51 और बरौला के सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।




उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई नोएडा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है जिसमे 37 से अधिक जवान शहीद हुए और कई अन्य जवान घायल हुए। इस आतंकी हमले के बाद देश भर मे पाकिस्तान स्तिथ आतंकी संगठन जैश -ऐ- मोहम्मदके खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है इसी के तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आज आतंकवादी संगठनों एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया इससे पूर्व सवर्प्रथम 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, चैयरमेन रामअवतार सिंह, अभिनंदन भदौरिया, कुंवर अवनीश सिंह( राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा( युवा) डॉ विक्रांत चौहान( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ) अनिल सिंह (राष्ट्रीय आईटी प्रमुख) शशि गौर( संरक्षक), महेश चौहान, महामंत्री दिनेश महावर, अंकित कौशिक, सुधीर भारद्वाज, ओमपाल शर्मा, कपिल अग्रवाल, दीपक भाटी, जयवीर सिंह, शक्ति बंसल, अमर चौहान, सचिन गोयल, धीरज, राजेन्द्र दुआ, प्रेमपाल यादव सहित अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।




सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों नें कश्मीर के पुलवामा में आतंकियो द्रारा सेना के काफिले पर किये गये आत्मघाती हमलें में शहीद हुए देश के जांबाज 44जांबाज सेनिकों की याद में स्कूली बच्चों के साथ दीप एव मोमबत्तीया जलाकर श्रधांजलि अर्पित की । श्रधांजलि देते हुए संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा नें कहा की आतंकियो द्रारा सेनिकों के काफिले पर किये गये कायरतापूर्ण हमलें में शहीद हुए देश के वीर सेनिकों के बलिदान को संस्था नमन करती है साथ ही भारत सरकार से ये अपील करती है की आतंकियो को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाना चाहिए ।उन्होने आगे कहा की अब वक्त आ गया है जब पकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाये जिससे वो भविष्य में ऐसा दुस्साहस करने का विचार भी ना करें.




जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारिओं और नोएडा शहर के वासियों ने कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना और बर्बरता पूर्ण हमले में शहीद हुए शहीदों को दीप जलाकर कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन की घोर भर्त्स्ना की। नोएडा विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी और समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा से केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारतीय सेना के ऊपर हुए इस हमले का सेना को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए खुले हाथ छोड़ देना चाहिए। इस प्रकार के कायराना हमले करने वालों को घर में घुस कर मारना चाहिए। इस बार पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहता है। प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि वो सेना को खुले हाथ छोड़ दे और इस हमले का बदला ले तभी इस शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, रिटायर्ड कर्नल के. के. सिंघल, ब्रिगेडियर राजेश मल्होत्रा, ब्रिगेडियर रमेश कपूर, कर्नल आशीष भटनागर, समिति के अध्यक्ष वीरेश तिवारी, महासचिव शिवलाल सिंह, मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवाल, अविनाश यादव, चौधरी रामकुमार मोरना, सुरेश तिवारी, हरीश मिश्रा, अनिल कुमार, सचिन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

दादरी-अच्छेजा रोड जल्द होगी दुरुस्त --जन सुनवाई में ग्रामीणों की शिकायत पर एसीईओ ने परियोजना विभाग क...
अधिवक्ताओं ने किया वृक्षारोपण
विश्व जल दिवस : जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन
सेवा के साथ आर्थिक मदद को भी आगे आई नोएडा पुलिस, घायल स्वीटी के लिए पुलिसकर्मी देंगे 1 दिन का वेतन
जहांगीरपुर नगर पंचायत में BPL कार्ड धारको को निःशुल्क दिए बिजली कनेक्शन
ग्रेनो को और हरा-भरा बनाने को जनप्रतिनिधि, अधिकारी व निवासियों ने बढ़ाए हाथ, 81 हज़ार पौधे लगाए
बिलासपुर में भगवान गणेश की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई
कोहरे का कहर , ईस्टर्न पेरीफेरल पर नौ गाड़िया भीड़ी, चार घायल 
मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी है वृक्ष - सोनू वर्मा
समाजसेवी की लड़ाई रंग लाई , हाथियों के बचाव को माने सुझाव
पब्जी गेम खेलने से रोकने, नाराज किशोर ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली
हर सेक्टर तक गंगाजल जल्द पहुंचाएं गंगाजलः सीईओ
पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति छात्राओ को किया जागरूक
पेटीएम अकाउंट से फ्रॉड कर निकाले रुपए
गौतमबुद्ध नगर में वोटर लिस्ट अपडेट का अभियान, राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
श्री दशरथ ट्रस्ट (रजि.) द्वारा मंदिर प्रांगणों में किया गया  वृक्षारोपण