ग्रेटर नोएडा : आबकारी विभाग ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी
ग्रेटर नोएडा : जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गई 218 पेटी इम्पैक्ट रम बरामद की गई है। जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार मिलावटी शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। वहीं शराब तस्कर अभी भी दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं। आबकारी टीम ने कैंटर को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा है। जिस का तरीका कैंटर में आगे सब्जियों की क्रेट लगी हुई थी। उसके बाद पीछे की तरफ शराब रखी गई थी। आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। अवैध शराब की कीमत लगभग 9 लाख बताई जा रही है।
जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक तरफ अवैध मिलावटी शराब से पीने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई हाहाकार मच गया वहीं शराब तस्कर अभी भी शराब तस्करी जोरो पर कर रहे हैं. शराब तस्करों का शराब तस्करी करने का तरीका लगातार बदलता जा रहा है। वही आज सुबह सूचना मिली की पुलिस लाइन की तरफ़ से हरियाणा से तस्करी कर एक कैंटर में शराब लाई जा रही है सूचना पर आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ खेड़ा चौगान पुर गोल चक्कर के पास पुलिस लाइन की तरफ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। वही कैंटर पुलिस लाइन की तरफ़ से आता हुआ दिखाई दिया। जिससे टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया परन्तु कैंटर चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय और तेज भगाने लगा। जिससे यह विश्वास हो गया इसके अंदर कुछ न कुछ गड़बड़ है। आबकारी टीम के सदस्यों ने कैंटर का पीछा किया कुछ दूरी पर जाकर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके डाले में सब्ज़ी रखने वाले ख़ाली क्रेट रखे हुए थे। जब ख़ाली क्रेट को हटाया गया है तो उसके पीछे 218 पेटी इंपैक्ट की राम अवैध शराब बरामद की गई। इस प्रकार कुल 2616 बोतल 750 ml की अवैध शराब बरामद हुई है। अवैध शराब के साथ आइसर कैंटर को भी क़ब्ज़े में लिया गया है। बरामद शराब की क़ीमत लगभग नौ लाख रुपया बतायी गयी है। इकोटेक -3 थानें में आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।