जानिए, दादरी विधायक ने विधान सभा में किन मुद्दों को उठाया
ग्रेटर नोएडा / लखनऊ : दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने विधानसभा में उपस्थित रहकर क्षेत्र की समस्याओं के सम्बंध में विधानसभा में प्रश्न किये।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नौएडा तथा कासना के पुलिस थानों के नामों को लेकर जनमानस में हो रहे भ्रम के सम्बंध में भी प्रश्न करते हुए कहा की ग्रेटर नौएडा के बीटा सैक्टर स्थित थाने का नाम कासना थाना है तथा कासना स्थित थाने का नाम ग्रेटर नौएडा है जिससे जनमानस में भ्रम की स्थिति रहती है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने विधान सभा में प्रश्न उठाते हुए दोनों ही थानों के नाम आपस में बदलने का अनुरोध किया जिससे जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो। दादरी विधायक ने बोडाकी से जारचा की ओर 105 फिटा रोड बनाने के लिए अधिग्रहीत की गयी भूमि पर रोड बनाने की योजना के सम्बंध में भी प्रश्न किया।
दादरी विधायक ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेनशन में निरंतर बढ़ रही आबादी के लिए राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय डिग्री कॉलेज के निर्माण हेतु भी प्रश्न किये। दादरी विधायक तेजपाल नागर को पूर्व में 10 प्रतिशत आबादी विस्तार के भूखंड, आवंटित ओर लंबित पड़े भूखंडो की संख्या के सम्बंध में किये गए प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त हुए जिसमे ओधोगिक मंत्री के दुवारा बताया गया की 10 प्रतिशत भूखंडो की कार्यवाही विचाराधीन है तथा ग्रेटर नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण ने वर्ष 1997-98 से वर्ष 2013-14 तक 15522 में से 14158 आवंटन पत्र जरी किये जा चुके है तथा 1364 लंबित है।
दादरी विधायक के द्वारा विधान सभा में उठाये गए उक्त तथा अन्य प्रश्नों पर शासन स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।