महिला सवारी के साथ उबर कैब के चालक ने किया रेप, गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में उबर कैब के चालक ने महिला सवारी के साथ रेप की वारडात को अंजाम दिया. 21 वर्षीया पीड़ित युवती एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती है. उसने ऑफिस जाने के लिए उबर कैब बुक की थी। उबर कैब चालक ने युवती के अकेले होने का फायदा उठाया और अंधेरे का फायदा उठाकर। उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की और नगद रुपए लूटकर उसे सुनसान स्थान पर फ़ेंक कर फरार हो गया। यह घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है।
देखें VIDEO,
पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले के आरोपी आरव उर्फ़ नरवीर निवासी मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कैब के मालिक जोगेंद्र निवासी हरियाणा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से मारुती सुजुकी सेलेरियो बरामद किया है.