सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद, आईईडी से लैस कार में सवार था जैश का आतंकी
श्रीनगर: कश्मीर के पुलवामा में जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ की 70 गाड़ियों के काफिले पर आतंकियों ने फिदायीन हमला किया। हमले में 18 जवान शहीद हो गए, 20 घायल हैं। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश का आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस से टकरा गया। पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल ने 2018 में जैश ज्वाइन किया था। आईजी सीआरपीएफ जुल्फिकार हसन ने बताया कि कश्मीर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर धमाके के बाद की जांच पूरी कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि हमले में मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
जैश ने की पुष्टि, वकास कमांडो ने किया हमला
जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता मुहम्मद हसन ने एक लोकल मीडिया से कहा कि हमारा संगठन सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेता है। इस फिदायीन हमले को आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने अंजाम दिया। यह पुलवामा के गुंडी बाग से ऑपरेट करता था।