तमाम विवादों के बीच भारत पहुंचे 3 राफेल जेट
नई दिल्ली:बेंगलुरु में होने जा रहे एयरो इंडिया शो में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को 3 राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे. फ्रांस के वायु सेना के ये विमान ऐसे समय में भारत पहुंचे हैं, जब राफेल विमानों के लिए फ्रांस से हुए सौदे पर विवाद चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में केंद्र सरकार पर काफी हमलावर हैं.एयरो इंडिया शो 20 से 24 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 57 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. इसी के लिए फ्रांस की वायु सेना ने अपने तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत भेजे हैं. इनमें से दो विमान बुधवार को पहुंचे. एयरो इंडिया शो के दौरान भारतीय वायु सेना के कई आला अधिकारी इन लड़ाकू विमानों को उड़ाएंगे. वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल विवेक चौधरी भी राफेल फाइटर जेट को उड़ाएंगे.