एमिटी यूनिवर्सिटी : “सुपरिंटेलीजेन्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय पर हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा : एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा कैंपस में आज सीईओ मीट का आयोजन हुआ । इस अवसर पर इंडस्ट्री में प्रयोग हो रहे “ सुपरिंटेलीजेन्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : लाभ एवं हानि ” विषय पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अनेक नामी गिरामी कंपनियों के, सीईओ, मैनेजिंग डायरेक्टर ,अनेक शिक्षाविद, वाईस चांसलर एवं मैनेजमेंट प्रोफेशनल उपस्थित रहे। जिसमे आईएमबीऐ के सीईओ स्टीव ऐहरन, डिटल इंडिया के सीईओ योगेश भाटिया, माइक्रोसॉफ्ट की निदेशक संयुक्ता मेहता प्रमुख रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर एवं महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) गुरिंदर सिंह ने अपने सम्बोधन से किया। उन्होंने बताया कि आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मशीन इंसानों की तरह प्रॉब्लम सोल्व कर सकती है, इंसानों की तरह चीजें सीख सकती है, जैसे हम और आप किसी काम के एक्सपीरिएंस को लेकर आगे और बेहतर करते हैं ठीक उसी तरह मशीन AI के जरिए सीख सकती हैं। संस्थान के वाईस प्रेजिडेंट श्री ए के चौधरी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा SI एवं AI के द्वारा हम नयी चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं फिर भी इसके सदुपयोग के लिए तथा इनपर मानव नियंत्रण के लिए सम्बंधित संस्थाओ को रणनीति बनानी होगी।
कार्यक्रम में आईएमबीऐ के सीईओ स्टीव ऐहरन ने आज में मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के योगदान के बारे में बताया तथा अपने देश विदेश के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। दीप्ति मेहता ने उपस्थित छात्रों में जोश जगाते हुए बताया की किस तरह से छात्र खुद को इंडस्ट्री के लिए तैयार कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की निदेशक सयुंक्ता सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय में AI के उपयोग से सभी क्षेत्रों में बहुत से कार्य किये जाएंगे।
संस्थान के डीन ब्रिगेडियर एच एस धानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें इंडस्ट्री में चल रहे नए कार्यो से अवगत कराते हैं, छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में ऐसे कार्यक्रम बड़ा योगदान देते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक, एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।