सनसनी : बंद बोरे में मिली किशोर की लाश
नोएडा। आज सुबह थाना फेज 3 में 15 वर्षीय किशोर की लाश बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस किशोर की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 63 स्थित जी ब्लॉक के नाले की सफाई करते वक्त नाले के अंदर एक बंद बोरा पड़ा मिला जैसे ही सफाई कर्मचारियों ने इसे बाहर निकाल कर देखा तो इसके अंदर किशोर का शव था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि इस किशोर की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की मंशा से यहां फेंका गया है. पुलिस शिनाख्त के लिए कोशिश कर रही है।