स्कूल बस ने महिला को कुचला, मौत
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादरी कस्बे में कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की बस ने एक अज्ञात महिला को कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला रोड क्रॉस कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार स्कूल बस में महिला को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक स्कूल छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वही स्कूल बस में बच्चे भी बैठे हुए थे। बच्चों को बस से नीचे उतारकर लोगों ने हंगामा किया। हालांकि अभी तक मृतक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने की लोगो से अपील कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दादरी कस्बे में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। लेकिन पुलिस इन हादसों से सबक नहीं लेती है। क्योंकि भीड़ बार वाले क्षेत्र में भी वाहन तेज गति पर चलते हैं। अगर उन वाहनों का चालान काटा जाए तो हादसे कम हो सकते हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद भी यह कार्रवाई नहीं की जाती है। बेलगांव वाहन यूं ही सड़क पर दौड़ते रहते हैं।
दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की बस ने एक अज्ञात महिला को कुचल दिया। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बच्चे बैठे हुए थे। घटना के समय से बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान की जा रही है। बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।