हरलाल संस्थान: मेगा जॉब फेयर में 300 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में चल रहे तीन दिवसीय रोजगार मेला के अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए बड़ा ही उत्साहजनक, सफलतम एवं खुशियां देने वाला रहा.
देखें VIDEO:
इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेंट, आईटी फार्मा बायोटेक्नोलॉजी लो से संबंधित करीब 30 कंपनियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य था विन मेडिकेयर, एनआईआईटी, हमदर्द, जेपी बायोटेक्नोलॉजी, एनिस्टो, जुवेंटा, जेननेक्स्टआईटी, मैरमोमस्टोन इंडिया, कैमकॉमइलेक्ट्रॉनिक्स आदि रहे. इसमें हरलाल संस्थान के अलावा एनसीआर क्षेत्र में स्थित अन्य कॉलेजों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
मेगा जॉब फेयर के तीनों दिनों में 58 कंपनियां आई और ढाई सौ से तीन सौ छात्र- छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए. विभिन्न कंपनियों ने 3 लाख से 7 लाख वार्षिक पैकेज के अलावा अन्य सुविधाओं के साथ ऑफर लेटर दिए गए. विद्यार्थी ऑफर लेटर प्राप्त करते ही खुशी से झूमने लगे और रोजगार पा कर संतुष्ट दिखाई दिए.
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन हेम सिंह बंसल तथा डायरेक्टर टी. दुहान, सचिव अनिल बंसल, डीन डॉ. नीरज शर्मा ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और भविष्य में भी संस्थान द्वारा किए जा रहे रोजगार के प्रयासों को सार्थक बनाने हेतु आमंत्रित किया.