उत्तर प्रदेश राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को, कैसे करें आवेदन, जानिए
ग्रेटर नोएडा: एनआईईटी कॉलेज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विस्तार से उत्तर प्रदेश राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 के बारे में बताया गया. UPSEE के समन्वयक डॉ. विनीत कंसल ने बताया कि UPSEE 2019 का आगाज हो चुका है. 23 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. वहीं 15 मार्च 2019 को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा इसका परिणाम May 2019 के अंतिम सप्ताह में आएंगे. इस बार प्रवेश लेने वाली 200 मेधावी छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा. अभी तक सिर्फ प्रवेश लेने वाली 100 मेधावी बेटियों को यह सुविधा प्रदान की जाती थी. वही पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर के छात्रों के लिए सभी पाठ्यक्रमों में 20 फ़ीसदी सीटें आरक्षित की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑफलाइन टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय ने यह भी तय किया है कि इस बार 17 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी जिससे पूरा कोर्स समय से पूरा किया जा सके. ऐसा करने से छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए इंटर्नशिप और सर्टिफिकेशन कोर्स करने के अवसर मिल सकेंगे नए कोर्स की भी शुरुआत की गई है.
UG: B.plan/ B.Voc
PG: Dual degree Mtech (BTech+Mtech , 5 years)
पहली बार UPSEE के जरिए M.tech, M.arch, M.pharma, M.des इन सभी कोर्सेज में पहली बार राज्य प्रवेश परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालय के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश की सुविधा शुरू की गई है.
वहीं छात्रों के लिए सबसे अधिक सामंजस्य का विषय यह है कि 21 अप्रैल 2019 को एनडीए केवी परीक्षा आयोजित किया जाएगा अब हजारों छात्र ऐसे हैं जो कि एनडीए और यूपीएसईई दोनों ही परीक्षा में शामिल होते हैं अब इन हजारों छात्रों को निर्णय लेना होगा कि दोनों में से कौन सा एक परीक्षा उनके लिए बेहतर है, उसके हिसाब से ही वे किसी एक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. वहीं इस मौके पर एनआईटी कॉलेज के डीन व कई फैकेल्टी मेंबर भी मौजूद रहे.