आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री के सामने आवारा पशुओं के साथ करेंगे प्रदर्शन: चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा : करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से परेशान किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम केशव कुमार को सौंपा , ज्ञापन के माध्यम से अमरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद आवारा पशुओं को तत्काल गौशाला भिजवाया जाए अन्यथा 11 फरवरी को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आवारा पशुओं के साथ किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे, ज्ञापन संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में दिया गया.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतमबुध्दनगर जनपद में आवारा पशुओं से किसान एवं शहरी लोग परेशान हैं इन पशुओं के कारण कई लोगों की जिले में मृत्यु भी हो चुकी है हाल ही ग्रेटर नोएडा के गांव अमरपुर में पिछले 3 दिन से आवारा पशु गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद है उन्होंने बताया कि जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई ,चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आवारा पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं दूसरी तरफ किसानों को बच्चों को पढ़ने में बाधा पैदा हो रही है पिछले 3 दिनों से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से कभी भी बच्चों के साथ कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है आवारा पशुओं की समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के गेट के बाहर 16 जनवरी से भूख हड़ताल भी की थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है.
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 10 फरवरी 2019 अमरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद आवारा पशुओं को गौशाला नहीं पहुंचाया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण 11 फरवरी को एक्सपो मार्ट में होने वाले प्रधान मंत्री महोदय के कार्यक्रम में आवारा पशुओं को साथ ला कर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी.
इस दौरान, संस्थापक सदस्य अशोक नागर प्रधान बलबीर आर्य निशांत तिवारी रोहित शर्मा आशुतोष शर्मा दिनेश आर्य रोहताश नागर आदि लोग उपस्थित रहें.