गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बिग डेटा एनालिटिक्स का हूआ समापन
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ आईसी टी द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रम बिग डेटा एनालिटिक्स का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अविक सरकार, हेड, बिग डेटा एनालिटिक्स सेल, नीति आयोग, भारत सरकार के व्याख्यान के साथ किया गया। जिन्होंने बिग डेटा के क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधानो के बारे में बताया व विषय की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया।
वहीं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. संध्या तरार ने बताया कि भारत चौथी वैश्विक औद्योगिक क्रांति में बड़ी भूमिका निभा सकता है। इस समय बिग डेटा एक महत्वपूर्ण आयाम है जो चौथी औद्योगिक क्रांति में विशेषतः महत्वपूर्ण है और सभी आधुनिक तकनीकियों में इसकी आवश्यकता है। डॉ. संध्या तरार ने बताया कि इस समय बिग डेटा जैसी तकनीकियों से भारत सबसे आगे आकर दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है।
हाल ही में हुए तकनीकी सर्वे के हिसाब से यह सामने आया है कि 2022 तक बिग डेटा के क्षेत्र में 10 लाख से अधिक नौकरियां आने की प्रबल संभावनाये हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 20 राज्यों जिसमे हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु आदि तथा 9 विभिन्न देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, यमन, एस्तोनिया, दुबई, व दक्षिण कोरिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस उपलक्ष्य पर यहाँ डॉ. के. एम. दीक्षित, डीन व भगवत शर्मा विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का समापन डॉ. विमलेश कुमार व डॉ. सन्दीप शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए किया। कार्यक्रम का अंत मुख्य अतिथि डॉ. अविक सरकार ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।