एसएसपी नोएडा से मिलने पहुंचा था मॉल का मालिक, हवालात में हुआ बंद , पढ़े पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा – एसएसपी नोएडा की बड़ी कार्यवाही, ग्रांड वेनिस मॉल का मालिक मोंटू भसीन गिरफ्तार,एसएसपी वैभव कृष्ण के दफ्तर से हुई गिरफ्तारी,एसएसपी से मिलने आया था मोंटू भसीन,फोर्जरी के कई मुकदमे मोंटू भसीन पर है दर्ज,यमुना प्राधिकरण ने भी दर्ज करा रखी है एफआईआर,कोर्ट से भी भसीन के खिलाफ जारी हो रखे थे NBW,सूरजपुर एसएसपी दफ्तर से हुई मोंटू भसीन की गिरफ्तारी.
मीडिया सेल नोएडा पुलिस द्वारा जारी — प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 07.02.2019 को थाना कासना ग्रेटर नोएडा जनपद गौातमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एक शातिर जालसाज अभियुक्त सतेन्द्र भसीन उर्फ मोेंटू पुत्र जसवन्त भसीन उर्फ जे0एस0 भसीन नि0 डी 24 राजौरी गार्डन दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज है जो लोगो को सस्ती प्रोपर्टी देने के लालच में फंसा कर जालसाज एवं धोखाधडी करके अमानत में ख्यानत कर अपराधिक षडयन्त्र कर अवैध धन अर्जित करता है। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। अभि0 सतेन्द्र भसीन पर जालसाजी के लगभग एक दर्जन मुकदमें थाना कासना पर पंजीकृत है।
मीडिया सैल
गौतमबुद्धनगर