धर्मेन्द्र चंदेल ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के प्रबंधन कमेटी के चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुन लिया गया.
धर्मेंद्र चंदेल को सर्व सहमती से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वो दैनिक जागरण ग्रेटर नोएडा के ब्यूरो चीफभी हैं. इसके अलावा नवभारत टाइम्स के सीनियर रिपोर्टर महकार सिंह भाटी और श्यामवीर चावड़ा को क्रमश: उपाध्यक्ष और सचिव निर्वाचित किया गया है. ग्रेनो न्यूज़ डॉट कॉम के सीनियर रिपोर्टर रोहित प्रियदर्शन को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
इसके अलावा राष्ट्रीय सहारा के सीनियर रिपोर्टर सी.एल. मौर्या, अमर उजाला दनकौर के रिपोर्टर दीपक शर्मा और दैनिक हिंदुस्तान दादरी के रिपोर्टर मयंका राणा को निर्विरोध कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया है. पूरी चुनाव प्रक्रिया प्रशासन के निर्देश पर चुनाव अधिकारी बनाये गए जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के देख रेख में संपन्न कराया गया. ग्रेनो न्यूज़ की ओर से नवनिर्वाचित टीम को बधाई.