चर्म रोग दूर करना है तो प्राचीन बूढ़ा बाबा मेला जरुर जाएं
जहांगीरपुर: स्थानीय बूढ़े बाबा की दूज गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक से मनाई गई. कस्बे के झाझर मार्ग स्थित बूढ़े बाबा की दूज का विशाल मेला का आयोजन किया गया . कस्बा और गांवों के श्रद्धालु भक्त बूढ़ा बाबा मेला में हजारों की तादात में उमड़े. मान्यता है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं. इसी आस्था के चलते लोग जहांगीरपुर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग बूढ़े बाबा की दूज का पूजन करते हैं और आटा व दाल आदि कुम्हार को देकर तालाब से निकाली जाने वाले मिट्टी का तिलक लगाया जाता है. वहीं एक बुजुर्ग किशन प्रजापति भगतजी ने बताया कि यहां पर कई सौ वर्षों से मेला लगता आ रहा है. परंपरा है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने और बूढ़ा बाबा मेला प्रांगण में बने तालाब में पानी से शरीर पर दाग-धब्बे और चर्म रोग दूर होते हैं. इसी के चलते हर वर्ष बाबा की दूज मनाई जाती है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान से निरोग काया रहने की प्रार्थना की प्रजापति समाज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर चंदन मस्तक पर लगाते हुए दक्षिणा प्रदान की वही छोटे छोटे बच्चे ने मेले के खिलौने मिक्की माउस,सर्कस आदि आदि का आनंद लिया और जमकर हुई खरीदारी की. इसी बीच जहांगीरपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौतम अपनी पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे .से बूढ़ा बाबा मेला समिति ने मेले में आये श्रद्धालु भक्तो का आभार प्रकट किया — रिपोर्ट : विनय शर्मा जहांगीरपुर