नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
नोएडा: यहां के सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में भयानक आग लगने से हडकंप मच गया। हॉस्पिटल में फंसे मरीजों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया है। आग को बुझाने दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर हैं। हॉस्पिटल के अंदर के हालात का अंदाजा लगाने की कोशिश की जा रही है। मरीजों को अस्पताल की सेक्टर 11 स्थित ब्रांच में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल के अंदर धुआं भर गया है। हाइड्रोलिक प्लेैटफॉर्म से ऊपर पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इधर मेट्रो हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा है हालात काबू में है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी मरीज सुरक्षित हैं.
इधर घटना की सूचना मिलने पर डीएम बी.एन. सिंह और एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने घटनास्थल का दौरा किया. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. अब सिटी मजिस्ट्रेट पूरे मामले की जांच करेंगे.