बजट के विरोध में बीकेयू करेगी प्रदेश व्यापी आन्दोलन
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज मावी के आवास पर हुई जिसमें 14 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय गौतम बुद्ध नगर पर होगा। पंचायत की अध्यक्षता महेंद्र सिंह चमोली व संचालन शमशाद सैफी ने किया। जिसमें अजय पाल शर्मा ने कहा भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक संगठन पूरे प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन बजट के विरोध मे एक दिन का धरना-प्रदर्शन करेगी और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय गौतम बुद्ध नगर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी जिला अधिकारी का घेराव किया जाएगा क्योंकि जिला गौतम बुद्ध नगर के किसान 64,7% मुआवजे को लेकर 10% प्लॉटों को लेकर, आवारा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशान है। जिस के संबंध में पहले भी किसानों ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को ज्ञापन और अवगत कराया है। लेकिन उस पर जिला अधिकारी और प्रदेश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज मावी .नरेश शर्मा. बोबी नागर. जितेंद्र भाटी .पूरन पहलवान. दया प्रधान. नरेंद्र बाबू. पंकज शर्मा विशाल .वेदपाल .कुलदीप नागर. विभोर शर्मा. सोमेश. राहुल .रविंद्र चौधरी .गजेंद्र चौधरी .रईस .महेश शर्मा .ओम सिंह अवाना. जितेंद्र भाटी. त्रिलोक तवर आदि किसान मौजूद रहे।