दरोगा का रिश्वत मांगने का आॅडियो हुआ वायरल, एसएसपी लव कुमार ने किया सस्पेंड
दनकौर। दनकौर कोतवाली में तैनात एक दरोगा का फोन पर काॅलकर्ता व्यक्ति से रिश्वत मांगने का आॅडियो वायरल हुआ है। आॅडियो में दरोगा काॅलकर्ता से जल्दी रूपये भेजने की बात कह रहा है। काॅलकर्ता ने आडियो को पुलिस के आला अधिकारियों को भेजकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर एसएसपी लव कुमार ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी उपनिरीक्षक अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी पीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
इधर काॅलकर्ता ने बताया कि दनकौर के अटटा फतेहपुर गांव में तीन दिन पहले दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक महिला भी घायल हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर छेडछाड का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस घायल हुई महिला के पक्ष की तहरीर को फाड कर फेंक दिया था और दुसरे पक्ष की शिकायत एक युवक को हिरासत में लिया था। बाद में महिला ने सुरजपुर निवासी एक रिश्तेदार के जरिये कोतवाली में तैनात परिचित दरोगा से संपर्क किया था। दरोगा ने मामला निपटाने के लिए 30 हज़ार रूपये तय किए थे। लेकिन महिला पक्ष ने दरोगा को 17500 रूपये ही दिए। फोन पर दरोगा बाकी बचे रूपयों को जल्दी भेजने की मांग कर रहा है। आरोप है कि दरोगा ने सोमवार को रूपये न भेजने पर महिला पक्ष के मनसूर को छेडछाड के आरोप में जेल भेज दिया है।