शारदा विश्वविधालय के विभिन्य संकायों द्वार बजट से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय के विभिन्य संकायों द्वारा आज बजट से सम्बंधित कई कार्यक्रम आयोजित किया गया| स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज के छात्रों के लिए ऑडोटीरियम में सीधा प्रसारण का व्यवस्था किया गया था| उसके उपरांत छात्रों से सवाल जवाब भी किया गया| अधिकतर छात्रों के नज़र में यह सामान्य बजट था. वहीँ कोर्डिनेटर डॉ अंकुर अग्रवाल का कहना था की हम नौकरी पेशा वालों के लिए कोई खास बजट नहीं रहा ये| इनकम टैक्स की सीमा थोड़ा जरूर बढ़ाया लेकिन पांच लाख के बाद सीधा बीस प्रतिशत से टैक्स आरंभ होगा| छात्रा मेघा सोनी ने कहा की हम छात्रों के कुछ नया नहीं है |
पिछले तीन चार सालों से उम्मीद था की चुनावी वर्ष होने के कारण हम छात्रों सहित युवा वर्ग के लिए कुछ नया जरूर होगा लेकिन ना ही कुछ पढाई से सम्बंधित विशेष था ना ही हमारे रोजगार के लिए सरकार ने कुछ घोषणा किया| वही स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थिओं ने भी अपने अपने विचार रखे |
स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन तथा स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों के लिए भी कई कार्यक्रम का आयोजित किया गया| एजुकेशन के छात्रों को बजट पर रिपोर्ट बनाकर प्रदर्शित करना था वही मास्स कम्युनिकेशन के छात्रों को पांच विभिन्य वर्गों में बांटकर प्रत्येक समूह को कम से कम दस लोगों का इंटरव्यू कर उनका रिपोर्ट अपने विभागाध्यक्ष को सौपना था | शनिवार को विजेता के नाम का घोषणा किया जायेगा|