किसान सभा में बताया गया, पराली जलाने पर है रोक
जहाँगीरपुर (विनय शर्मा) : स्थानीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता गौतम बुध नगर इफको द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को एनजीटी द्वारा पराली जलाए जाने की रोक के बारे में अवगत कराया .
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफको डीपीए के मुकाबले एनपीके का प्रयोग किसानों के लिए लाभदायक बताया उन्होंने एक रुको इफको द्वारा जैव उर्वरक जैसे फास्ट बेकरेरिया एवं एजोटोबेक्टर की प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया इफको के नए उत्पाद सागरिका के बारे में भी बताया और सही तरीके से कंपोस्ट बनाने की सलाह दी गेहूं की फसल में खरपतवार नासी की प्रयोग विधि एवं इफको एमसी की गेहूं फसल हेतु प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न कृषि रसायनों के लाभ ओर जिंक एवं सल्फर के महत्व के बारे में भी बताया ओर साथ ही साधन सहकारी समिति लिमिटेड जहांगीरपुर के सचिव भूरी शर्मा का समिति से धूमधाम के साथ विदाई समारोह हुआ.
इस अवसर पर गौतम बुध नगर की अपर जिला सहकारिता अधिकारी जेवर सदर दादरी क्षेत्र प्रबंधक इफको जेवर ब्लॉक समिति स्टॉप जहांगीरपुर के चेयरमैन पं० जय प्रकाश शर्मा और साधन सहकारी समिति के चेयरमैन संजीव सिंह,सचिव भूरी शर्मा,सभासद बालेंद्र कौशिक, विक्रम चौधरी,ओम प्रकाश शर्मा, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, विजयपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि किसान गण उपस्थित रहे