जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मिले गोल्डन फेडरेशन के पदाधिकारी, रखी ये मांग, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : आज फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मिला. पदाधिकारियों ने विधायक धीरेन्द्र सिंह को एक तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा जिसमे आर०डब्ल्यू०ए की मान्यता , शहर के सेक्टरों में सुरक्षा गार्डों को पुनः लगाए जाने व लेबर सेस को खत्म करने की मांग की है. विधायक धीरेन्द्र ने जल्द इन माँगो के निवारण के आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी से वार्ता कर इनका निवारण किया जाएगा व लेबर सेस आदि के मुददे को विधानसभा में उठाया जाएगा.
इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, व महासचिव दीपक भाटी (एडवोकेट) , अरविंद भाटी (एड०), आलोक नागर, आजाद अधाना व श्री कैलाश भाटी उपस्थित रहे।