जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता : धीरेन्द्र सिंह जेवर विधायक
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधानसभा के विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा. जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है. उपरोक्त शब्द आज दिनांक 30 जनवरी 2019 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम गिरधरपुर, बरसात, बागपुर, अटटा फतेहपुर, निलौनी व शाहपुर में लगभग 04 करोड रूपये की धनराशि के विकास कार्यों का शुभारम्भ कराते समय उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “मैं क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुॅचाने के लिए लगातार प्रयासरत हूॅ। कुछ राजनैतिक पार्टियाँ अपने फायदे के लिए चुनाव के नजदीक आने पर जाति और सम्प्रदाय के नाम पर लोगों का ध्यान हो रहे विकास से हटाने का प्रयास करती हैं। ऐसे लोगों का क्षेत्र के विकास से कोई नाता नही है, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ हूॅ तथा क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कोई भी कसर बाकि नही छोडी जायेगी।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गिरधरपुर, बरसात, बागपुर, अटटा फतेहपुर, इमलियाका, निलौनी, शाहपुर व पारसौल आदि गांवों का भ्रमण किया तथा लोगों की बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि समस्याओं की विस्तृत जानकारी भी ली और उन्हें निस्तारित कराये जाने का पूर्ण आश्वासन भी दिया।
गांव गिरधरपुर में 39.03 लाख, बागपुर में 116.32 लाख रूपये की लागत से 11 गलियां, बरसात में 81.53 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शमशान व खेल मैदान, अटटा फतेहपुर में 58 लाख रूपये की लागत से 07 गलियां, नीलौनी में 10.52 लाख व शाहपुर में 86 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले तालाब व शमशान के विकास कार्यों का शुभारम्भ गांवों की छोटी-छोटी बच्चियां व बुजुर्गों से कराया।
इस दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने तालाब, शमशान, खेल का मैदान, सीसी रोड व ड्रैन जैसी सुविधाओं का शुभारम्भ कराया।
इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के जिला संघ चालक श्री रणवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष कासना श्री दिनेश भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, हरेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, ललित तोमर, अशोक सिंह, मनोज भाटी, गौरव शर्मा, सौरभ शर्मा, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।