युवा मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए चलाया अभियान
जहांगीरपुर: कस्बे के खुर्जा जेवर मार्ग पब्लिक इंटर कॉलेज व अन्य सरकारी स्कूलों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए कार्य किया.
बीएलओ विनीता गर्ग ने बताया कि पहली बार वोटर बनने जा रहे युवाओं के नाम शामिल करने का कार्य किया बताया कि पुनर्निरीक्षण विधानसभा का कार्य शुरु हो गया है हम सभी बीएलओ 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्य करेंगे व् युवाओं के वोटर कार्डं में गलतियां हैं उन्हें संशोधन करना वह मृतक का नाम वोटर लिस्ट से नाम काटना व पहली बार वोटर बनने जा रही युवाओं के नाम मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य कुशलता पर्वक से किया जा रहा है.
जहांगीरपुर पब्लिक इंटर कॉलेज में नये युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का संशोधन का कार्य किया इस मौके पर विनीता गर्ग,संध्या देवी,पवन देवी दीपमाला शर्मा,सुमन कुमारी,अमित शर्मा आदि बी एल ओ उपस्थित रहे — रिपोर्ट: विनय शर्मा जहांगीरपुर