ग्रेटर नोएडा बीटा – 1 सेक्टर की समस्या को लेकर आरडब्लूए की बैठक आयोजित
ग्रेटर नोएडा : आज बीटा – 1 आरडब्लूए के कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता आर डब्लू ए अध्यक्ष अरविन्द भाटी ने और संचालन महासचिव आलोक नागर ने किया।
मीटिंग में सेक्टर की सुरक्षा , सफाई और सेक्टर को ग्रेटर नोएडा का सबसे बेहतरीन सेक्टर बनाने पर चर्चा हुई । इस मौक़े पर आलोक नागर ने कहा की सेक्टर की कुछ मुख्य समस्याएँ हे जैसे की सेक्टर के पार्कों मे घास काफ़ी बढ़ी हुई हे , सेक्टर के चारों तरफ़ बारिश से झाड़ियाँ काफ़ी बड़ी हुई और सेक्टर के अन्दर बन्दर और कुत्तों का बहुत आतंक है और इन्हीं सभी समस्याओ को लेकर जल्द ही सेक्टर के प्राधिकरण मे सीईओ से मिला जाएगा और फिर भी समस्याओ का समाधान नहीं होता हे तो सेक्टरवासी प्राधिकरण पर तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगे ।
क्योंकि प्राधिकरण मे ज्ञापन दे दे देकर सेक्टरवासी अब थक चुके हे और इस मौक़े पर – अध्यक्ष अरविनद भाटी, आलोक नागर , विनोद कसाना ,सुनिल उपाध्याय , राकेश खारी , सुनील सिरोही , डा खान , कोमल ठाकुर आदि लोग शामिल रहे ।