यूथ फेस्टिवल के साथ ग्रेटर नोएडा कार्निवल 2019 का आगाज
ग्रेटर नोएडा : आज से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 28 वां स्थापना दिवस समारोह “CARNIVAL” शुरू हो गया. आज शाम सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में सीईओ नरेन्द्र भूषण ने फीता काटकर कार्निवाल 2019 उद्घाटन किया. इस मौके पर एसीईओ के.के. गुप्ता, उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी, तमाम प्राधिकरण के अधिकारी व प्रबंधक मौजूद रहे.
उद्घाटन सत्र के दौरान अपने संबोधन में सीईओ नरेन्द्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा वासियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 28 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा आज की तारीख में ग्रेटर नोएडा शहर विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चूका है. यहाँ की चौड़ी सड़कें, हरियाली और इंफ्रास्ट्रक्चर ने विदेशी निवेशकों को अपनी आकर्षित किया है.
सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. आईटीबीपी बैंड ने अपना प्रस्तुतिकरण देकर समां बाँध दिया . यूथ फेस्टिवल में शारदा विश्विद्यालय के छात्रों ने बैंड परफॉरमेंस देकर लोगों को झुमा दिया.इके अलावा युवाओं द्वारा डांस एंड म्यूजिक और भांगड़ा डांस का कार्यक्रम पेश किया गया. कार्निवल 28 जनवरी तक चलेगा. आगामी कार्यक्रम की जानकारी के लिए नीचे देखें —