शारदा विश्विद्यालय: नर्सिंग के विद्यार्थियों ने ली सेवा की शपथ
आज शारदा विश्वविधालय में स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च द्वारा “लैंप-लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह “कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्रो ने एक प्रतिबद्धता के रूप में दीपक को रोशन किया और नर्सिंग सेवा की प्रतिज्ञा ली . आज के मुख्य अतिथि मेजर जनरल क्रिस सुन्दय ईज़ी (हाई कमिश्नर ऑफ़ नाइजीरिया) और रीता दार (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, केंद्रीय स्वास्थ्य शिक्षा ब्यूरो) थे |
शारदा विश्वविधालय की प्रिंसिपल पौलीन शर्मिला(मेडिकल ) ने मेहमानों का स्वागत किया तथा उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की इन दिनों नर्सिंग में छात्र के लिए उज्जवल भविष्य के रूप में पूर्ण करियर के रूप में उभरकर सामने आया है। नर्स का कार्य सुनने में जितना सहज लगता है, वास्तव में यह उतना ही उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने शारदा विश्वविधालय की विश्वस्तरीय सुविधा तथा शोध के उत्क्रिस्ट सुविधाओं की जानकारी भी दी|
क्रिस सुन्दय ईज़ी ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए संस्थान के द्वारा अति आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उपयोग करें और उनके सुन्दर भविष्य की शुभकामना दी और कहा की ये बात सच है कि एक मरीज़ का इलाज डॉक्टर करता है, मगर उस मरीज़ की देखभाल नर्स करती है| रोगी के लिए एक नर्स को माँ बनना पड़ता है।
रीता दार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की फ्लोरंस नाइटिंगेल के समय से लेकर अब तक चिकित्सा विज्ञान में बहुत उन्नति हुई है.उनका जीवन दूसरों का जीवन उपयोगी तथा सुखी बनाने में लगा रहता है.नर्स का व्यवहार और उसकी आत्मीयतापूर्ण देखभाल निश्चय ही रोगी के लिए किसी भी औषधि से अधिक उपयोगी होती है, प्रति कुलपति डॉ प्यारे लाल करिहोलू, कुलपति जीआरसी रेड्डी ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया . कार्यक्रम के अंत में पूरे शारदा परिसर में पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकतम पेड़ लगाए गए