मिथिलांचल को अलग राज्य का दर्जा दिलाना पहली प्राथमिकता: कृष्ण चंद्र झा
नोएडा: अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नोएडा के कृष्ण चंद्र झा की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़. बैजनाथ चौधरी के अनुमोदन पर की गई है। ग्रेनो नयूज से बातचीत के दौरान नव नियुक्त उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र झा ने बताया उनकी पहली प्राथमिकता मिथिलांचल को अलग राज्य का दर्जा दिलाना होगा. उन्होंने कहा बिहार सरकार मिथिलांचल को शुरू से उपेक्षित करती चली आ रही है. मिथिलांचल के युवक बेरोजगार हैं और पलायन कर दूसरे राज्यों में भटकने पर मजबूर है. क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति बदतर है. फैक्ट्री बंदी के कागार पर है. स्वास्थ सेवा बदहाल. युवाओं को पलायन पर मजबूर है और दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उन्होंने बताया आगामी 31 जनवरी को जंतर मंतर पर मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं आगामी 11 फ़रवरी को पूरे दिल्ली में मिथिला क्षेत्र के लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे.