दादरी पुलिस के हत्थे चढ़े शराब, चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास वाहनो की जांच के दौरान ती अवैध शराब तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो कार , 40 पेटी अवैध शराब और 16 हजार की नगदी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास बीते बुद्धवार की रात में पुलिस वाहनो की जांच कर रही थी। तभी दादरी की तरफ से एक शिफट कार व हाडा इमेज कार प्रताप पुत्र भगत सिंह निवासी डेरी मच्छा, बीरपाल पुत्र सोहन सिंह , कोट डेरीन और प्रदीप पुत्र बीरसिंह निवासी अगवानपुर सोनीपत हरियाणा को रोक लिया। दोनो कारो की तलाशी लेने पर 40 पेटी अवैध शराब और 16 हजार की नगदी बरामद की। पुलिस ने नगदी , 40 पेटी अवैध शराब और दोनो को बरामद कर काार्रवाई की है।