दीक्षांत समारोह : उत्तर प्रदेश पुलिस के अभिन्न अंग बने 158 कैडेट्स
ग्रेटर नोएडा : कई माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 158 रिक्रूट आरक्षियों को आज ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ अनुशासन की सीख दी गई। सुबह 9:30 बजे सूरजपुर पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन राम कुमार ने भव्य एवं शानदार परेड की सलामी ली। परेड के दौरान सभी कैडेट्स में जोश और उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथि राम कुमार ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा, आज से आप सभी यूपी पुलिस का अभिन्न अंग हैं। कैडेट्स को शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा सर्वप्रथम आपका कर्तव्य अपने आप को अनुशासन में रखते हुए समाज में अपराधों को रोकना, शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा पीड़ितों की मदद करना होगा। आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे मनोयोग, ईमानदारी निष्ठा एवं लगन से करेंगे। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की. दीक्षान्त समारोह के अवसर पर डीएम गौतमबुद्ध नगर बी.एन. सिंह, एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के परिवारीजन व पुलिस परिवार के लोग उपस्थित रहे।