एसटीएफ नोएडा के साथ एनकाउंटर में घायल हुआ खूंखार बावरिया, दो पुलिसकर्मी भी जख्मी
ग्रेटर नोएडा/ बागपत: एसटीएफ नोएडा को आज बड़ी सफलता मिली है. सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया आज दिनांक 24.01.2019 को एसटीएफ उ0प्र0 को घुमन्तू बावरिया गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 50 हजार रूपये के इनामी बावरिया रामबीर के साथ उ0प्र0 एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की टीम की भीषण मुठभेड़ जनपद बागपत थाना दोघट अन्तर्गत हुई। इस मुठभेड़ में खूंखार इनामी बावरिया अपराधी रामबीर घायल हो गया तत्पश्चात उ0प्र0 एसटीएफ द्वारा उसे गिरफ्तार कर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अपराधी को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।
मौके से इस अपराधी के पास से 12 बोर की बन्दूक (अध्धी) मिली है। मुठभेड़ के दौरान आरक्षी मुकेश और देवदत्त घायल हुए है। रामबीर उसी घुमन्तू बावरिया अपराधिक गिरोह का सदस्य है जिस गिरोह के द्वारा वर्ष 2017-18 में जनपद लखनऊ, बाराबंकी व फर्रूखाबाद में कई डकैती की वारदातों को अंजाम दिया गया था। इस गिरोह के 04 सदस्य विनोद, राकेष उर्फ कालिया, दयाराम तथा दीपक पूर्व में ही उ0प्र0 एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके है। रामबीर बावरिया मु0अ0सं0 1052/17 धारा 395, 397 भादवि थाना चिनहट लखनऊ में वांछित चल रहा था।