अभिभावकों ने किया प्राधानाचार्य के स्थान्तरण रोकने की मांग
ग्रेटर नोएडा । सावित्री बाई फूले बालिका इण्टर कॉलेज ग्रेटर नोएडा के प्रधानाचार्य के स्थानान्तरण रोकवाने के लिए बालिकाओं के अभिभावकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक ज्ञापन एजूकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया है।
अभिभावकों की मांग है कि प्रधानाचार्य रीमा डे के स्थानान्तरण होने से उनकी बच्चियों के शिक्षा और विद्यालय में चल रही व्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अब तक जो भी शिक्षा व्यवस्था बना हुआ है उसे बनाए रखने में सहयोग करें। ज्ञापन की प्रतिलिपि सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को दिया है।
गौरतलब है कि महामाया बालिका इण्टर कालेज नोएडा के प्रधानाचार्या के खिलाफ कई आरोप लगा है, प्रधानाचार्या के खिलाफ शिकायत को देखते हुए प्राधिकरण ने महामाया बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्या को सावित्री बाई फूले बालिका इण्टर कॉलेज में कर दिया गया है। अभिभावकों का मानना है कि नई प्रधानाचार्या के आने से विद्यालय का माहौल खराब होगा और उनके बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा,उनका कहना है कि जिस प्रधानाचार्या पर आरोप लगने पर हटाया गया है उससे विद्यालय में व्यवस्था बनने के वजाय खराब ही होगा।