एसटीएफ नोएडा के हत्थे चढ़ा सुन्दर भाटी गैंग का गुर्गा, नोएडा में गिरफ्तार
नोएडा : नोएडा एसटीएफ ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने का दावा किया है. सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया
आज दिनांक 24-1-19 को यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट द्वारा सुंदर भाटी – अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मोहित भाटी , खानपुर , ग्रेटर नॉएडा को थाना 20 क्षेत्र से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मोहित सुंदर -अनिल भाटी गैंग का गुर्गा है और उसके संगठित अपराध की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । मोहित सुंदर भाटी- अनिल भाटी के नाम का भय व्याप्त कर लोगों से अवैध वसूली करना , स्क्रैप , बिल्डिंग मटीरीयल्ज़, ट्रांसपोर्ट, पानी की सप्लाई के ठेके लेने का भी काम कर रहा था जिसका आर्थिक लाभ सीधे कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी-अनिल भाटी को भी मिल रहा था। इसके अलावा यह अनिल भाटी गैंग से जुड़े लोगों की ट्रक्स को डीएनडी टोल से ज़बरदस्ती निकलवाने और टोल पर गोली चलाने की घटना में वांछित था जिसके सम्बंध में थाना 20 पर मुक़दमा पंजीकृत है।