करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया
ग्रेटर नोएडा:करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया|संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के द्वारा सम्राट मिहिर भोज पार्क का नाम निमंत्रण कार्ड में नहीं लिखने पर क्षेत्र के लोगों में रोष है|संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया,करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि 25 जनवरी 2019 से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपना स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा स्थित सम्राट मिहिर भोज पार्क में कर रहा है,लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के कारण एवं लापरवाह रवैया के कारण अधिकारियों ने निमंत्रण पत्र एवं प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर सामग्री में सम्राट मिहिर भोज पार्क नहीं लिखकर सिटी पार्क लिखा है,जिसका संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए,आज प्राधिकरण के एसीओ कृष्ण कुमार गुप्त को पत्र सौंपकर तत्काल कार्यवाही के आदेश की मांग कीई|करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीन भारतीय ने बताया कि प्राधिकरण के इस लापरवाह रवैया के खिलाफ संगठन ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पत्र सौंपा और अधिकारियों ने तत्काल सभी प्रचार-प्रसार सामग्री एवं निमंत्रण पत्र पर पार्क के नाम को सम्राट मिहिर भोज पार्क कराया गया उन्होंने कहा कि यह प्राधिकरण के अधिकारियों का लापरवाह रवैया है,जिसको क्षेत्र की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी|इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय आलोक नागर, बृजेश भाटी, मनीष भाटी, बीडीसी आशुतोष शर्मा, निशांत तिवारी ,रणवीर प्रधान, आदि उपस्थित रहे|