अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं , तो अच्छी खबर है
नई दिल्ली : भारती एयरटेल (Airtel) के उपभोक्ताओं को जल्द ही घर के अंदर भी बेहतर 4G डेटा स्पीड मिलेगी। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई सहित 10 सर्किल में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हुए 4G टेक्नॉलजी को फॉलो करना शुरू कर दिया है।
भारती एयरटेल(Airtel) के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर रणदीप सेखों ने कहा, ‘LTE 900 टेक्नॉलजी अपनाने का उद्धेश्य इनडोर नेटवर्क कवरेज को बढ़ावा देना है। 4G की उपलब्धता से VoLTE पर ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
Airtel कंपनी मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, कोलकाता, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, असम और राजस्थान में 4G टेक्नॉलजी को विस्तार देने के लिए एरिक्सन, नोकिया, हुआवे और जेटीई के साथ काम कर रही है। सेखों ने कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स के 4G स्मार्टफोन्स में अपग्रेड होने से VoLTE ट्रैफिक बढ़ रहा है। 4G टेक्नॉलजी अपनाए जाने से अधिकांश वॉइस ट्रैफिक कैरी करने वाले 2जी/3जी नेटवर्क में ट्रैफिक घटेगा।’