राकेश सिंह चौहान प्रोन्नत, जिला सूचना अधिकारी बने
सूचना विभाग के 11 सूचना अधिकारी को पद और वेतनमान 47600-1,51,100 रुपये में पदोन्नति प्रदान की गई है। सूचना ब्यूरो में अनुवादक पद पर तैनात अशोक कुमार व अपर जिला सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा को सूचना अधिकारी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जिलों में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत गजे सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, राकेश सिंह चौहान, बच्चू लाल यादव, प्रदीप कुमार दीक्षित, रंजना शर्मा, मातादीन, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय और कृष्ण भगवान मिश्र को भी सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है।
शासन के द्वारा राकेश सिंह चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी हापुड़ एवं गौतम बुद्ध नगर को पदोन्नति प्रदान करते हुए जिला सूचना अधिकारी बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि राकेश सिंह चौहान के द्वारा जनपद हापुड़ एवं गौतम बुद्ध नगर में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वहन किया जा रहा हैं। राकेश सिंह चौहान के द्वारा जिला सूचना अधिकारी के पद पर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।