मेगा जॉब फेयरः जी.एन. ग्रुप में खुला नौकरियों का पिटारा
ग्रेटर नोएडा के प्लाट न. ६ब नालेज पार्क-2 , स्थित जी०एन० ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में 24 और 25 जनवरी को दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 500 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कालेज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी जी०एन० ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि फेयर में शामिल होने के लिए 40 कपंनियों ने सहमति दे दी है।
इस फेयर में आईटीआई, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बी.काम, बीएससी,बीटेक, एम.बी.ए. एमसीए , पीजीडीएम तक के लिए विभिन्न पदों की नौकरियां हैं। एन.आई.आई.टी , डेन्सो एरिक्सन, अंजनी टेक्नोप्लास्ट, जस्ट डायल, एलएनटेक, एटलस शिपिंग सर्विसेज , जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के इंटरव्यू लेंगे।
इस अवसर पर हाई पॉवर मोटिवेशनलसेमिनार और कार्रिएर गाइडेंस का भी आयोजन कियां जायेगा जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय स्पीकर ‘वंदना शुक्ला’ द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट व कोंफिदेंस बिल्डिंग के गुर आवेदकों को सिखाया जायेगा Iलिये के लिएजगार मेले में देश-विदेश तथा प्रदेश की नामी कंपनियां युवाओं के साक्षात्कार लेंगी।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ. दिव्या दीक्षित ने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार जी०एन० ग्रुप कैम्पस में समस्त शैक्षिक योग्यता का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन और आधार कार्ड मूल रूप में, उनकी छाया प्रति और दो फोटो सहित भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर जी. एन०आई.एम.के प्रिंसिपल डॉ. त्रिदेव, जी. न.पी.सी के निदेशक डॉ योगेश गुप्ता तथा ग्रेटर नॉएडा कॉलेज आफ लॉ के विभागाध्यक्ष शिव कुमार भाटी मौजूद थे.