भाकियू अराजनैतिक मुख्यमंत्री के ग्रेनो आगमन का करेगी विरोध
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कैंप कार्यालय दनकौर पर एक बैठक की गई जिस का संचालन अनित कसाना ने किया और कहा प्रदेश मे किसान बहुत ज्यादा परेशान है. गौतम बुद्ध नगर मे उनकी आबादियों को तोड़ा जा रहा है. 64.7% मुआवजे प्राधिकरण द्वारा नहीं दिया जा रहा. किसानों के 10% वाले प्लॉटों को प्राधिकरण द्वारा नहीं दिया जो तुरन्त दिया जाये . आवारापशुओं की उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ है कि आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आगमन पर एक बैठक भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल के साथ कराया जाए और मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की समस्या का समाधन करें नहीं तो यूनियन मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध करेंगे.
बैठक में लज्जा राम, प्रधान जीवन सिंह, राजे प्रधान, रजनीकांत अग्रवाल, संजय कसाना, पवन खटाना, अनीत कसाना, महेंद्र मुखिया, सुनील प्रधान, गजेंद्र नागर, सुरेंद्र ढाक, पीतम नागर, रुमाल सिंह, किरण पाल, देवेंद्र नागर, सुंदर नागर, चाहत मास्टर, संदीप गर्ग , नरेश शर्मा आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे.