शारदा विश्विद्यालय: मेघालय दिवस पर होनहार आर्थिक कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृति की घोषणा
ग्रेटर नोएडा:मेघालय दिवस पर शारदा विश्वविधालय ने वहां के आर्थिक रूप से कमजोर तथा मेधावी विद्यार्थिओं के लिए छात्रवृति का घोषणा करते हुए कहा की प्रत्येक वर्ष दस विद्यार्थयों को शारदा विश्वविधालय निशुल्क पढ़ायेगा| छात्रों का चयन मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा किया जायेगा| गत शनिवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा तथा शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता, एग्जीक्यूटिव कौंसिल सदस्य अनिरुद्ध मिण्डा तथा निदेशक दाखिला राजीव गुप्ता के बीच हुए बैठक में निर्णय लिया गया जिसका आज मुख्य मंत्री कोनार्ड संगमा ने शिलॉन्ग में घोषणा किया| शारदा विश्वविधालय के तरफ से राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की इस स्कालरशिप से मेघालय के गरीब तथा मेधावी छात्रों को मदद मिलेगा| उन्होंने शारदा प्रबंधन को इस नेक कार्य के लिए बधाई दिया तथा विश्वास जताया की उनके स्कालरशिप से पढ़ने वाले विधार्थी पुए विश्व में शारदा विश्वविधालय का नाम रोशन करेंगे | अभी कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर उच्य वर्ग के लोगों के लिए भी दस प्रतिशत आरक्षण का घोषणा किया था |