गणतंत्र दिवस से यात्री एक्वा लाइन से कर सकेंगे सफ़र, पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा को नोएडा से जोड़ने वाले एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन आगामी 25 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ कर देंगे लेकिन मुसाफिरों के लिए दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर एक्वा लाइन का संचालन शुरू किया जाएगा। पहली मेट्रो ग्रेटर नोएडा डिपो से चलेगी जिसे नोएडा सेक्टर-51 तक पहुंचने में तकरीबन 48 मिनट का समय लगेगा। यह समय नार्मल मेट्रो ट्रेन से लगेगा। जबकि एक्सप्रेस मेट्रो के जरिए 29.707 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में तय की जा सकेगी।

हालांकि यह मेट्रो कुछ बड़े ही स्टेशनों पर रुकेगी। मुसाफिरों के लिए स्टेशन पर ही वन सिटी वन कॉर्ड मिलेगा। फार्म भरने के बाद यह कॉर्ड लिया जा सकेगा। इस कॉर्ड में दो चिप होंगी। एक यात्रा के लिए दूसरी शौपिंग के लिए। क्यूआर कोर्ड की पर्ची के लिए अलग से काउंटर खोल दिए जाएंगे। जिनके जरिए मुसाफिर यात्रा कर सकेंगे।

इधर एक्वा लाइन की शुरुआत के साथ लोग स्टेशन तक कैसे पहुंचे इसके लिए एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन) ने इंटीग्रेटड मॉडल बनाया है। इसके लिए ग्रेनो वेस्ट व आंतरिक रूटों पर सिटी बसों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए वर्तमान में नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चल रही करीब 24 बसों में 14 को हटा दिया जाएगा। यह बसें आंतरिक रूटों यानि फीडर बसों की तरह चलेंगी, जो फीडर बसों के रूप में एक्वा लाइन के लिए काम करेंगी।

इसके अलावा छोटी दूरी तय करने के लिए 1050 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। इनके लिए कंपनी का चयन किया जा चुका है। 26 जनवरी के दिन से ही यह दोनों व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। साथ ही छोटी बसों का इंतजाम के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए है। कंपनी का चयन होते ही यह सेवा भी मेट्रो को जोड़ते हुए शुरू कर दी जाएगी।

एक्वा लाइन पर मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 92 किमी प्रति घंटा और औसतन रफ्तार 35 किमी प्रति घंटा की होगी। एक बार में 1034 यात्री मेट्रो से सफर कर सकेंगे। पहले चरण में चार कोच की मेट्रो का संचालन किया जाएगा। मुसाफिरों की संख्या बढ़ने के साथ कोचों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पी.डी उपाध्याय ने बताया उद्घाटन के बाद अगले दिन जनता के लिए एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा निवासी गणतंत्र दिवस पर रूट पर सफर का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी देखे:-

अजनारा ली गार्डन के क्लब का निर्माण 20 दिन में होगा शुरू, तीन माह में क्यू टावर का पजेशन
रिटायर्ड फौजी की अर्जी पर  कोर्ट का पुलिस को  आदेश , बिल्डर के खिलाफ दर्ज करो एफआईआर
ट्रक ओवरलोडिंग उल्लंघन करने वाले वाहनों पर हो सख्त कार्यवाही : प्रिंस भारद्वाज 
आईईसी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम: नवाचार के लिए विजेता शिक्षकों को नगद पुरस्कार से सम्मानित
जन अधिकार सेवा समिति ने सीईओ ग्रेनो से की मुलाकात, गिनाई समस्या
निष्कासन से नाराज़ ऑटो कंपनी के श्रमिक हड़ताल पर गए
दादरी: बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश
कौन है विश्‍व का अव्‍वल शहर, भारत के किस शहर का नाम सूची में शामिल ?
दादरी रेलवे फाटक 15 मई तक रहेगा बंद
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट-प्रशासन ने दयानतपुर गांव में जमीन अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण ...
बताइए, कितनों को दिलवाई सजा, कितने केस पेंडिंग, CBI का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा सुप्रीम कोर्ट
पेट्रोल-डीजल को दायरे में लाने पर चर्चा, होटल-रेस्टोरेंट से खाना मंगाना हो सकता है महंगा
एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन
सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेनो वेस्ट का किया दौरा कर दिया ये दिशा- निर्देश , पढ़ें पूरी खबर
भारतीय किसान यूनियन को मिला सीईओ यमुना से आश्वासन
जाट समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ