बिमटेक में नेशनल सस्टेनेबिलिटी केस चैलेंज , आईआईटी खड़गपुर बना विजेता
ग्रेटर नोएडा : बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी(बिमटेक) के बिज़नेस कम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट के द्वारा हर वर्ष नेशनल सस्टेनेबिलिटी केस चैलेंज का आयोजन किया जाता है जो की अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए एक प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रतियोगिता है. इस बार प्रतियोगिता की विषयवस्तु थी. सस्टेनेबल सिटीज एंड कम्युनिटीज.हर वर्ष की तरह इस बार भी आई आईआईटी, ऐनआईटी, बिट्स तथा देशभर के प्रख्यात कॉलेजों से आये हुए छात्रों ने इसमें इसमें भाग लिया. इस बार कुल 436 टीमों के पंजीकरण आये थे जिसमे द्वितीय चरण के लिए 44 टीमों का चयन हुआ था. द्वितीय तथा अंतिम चरण का आयोजन बिमटेक में आज किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी द्वारा भाषण से हुई. तत्पश्चात बिमटेक के प्रो. चंचल कुशवाहा हेड एडमिशंस द्वारा एक प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके बाद द्वितीय चरण के लिए प्रतिभागियों ने प्रेजेंटेशन दिया. इसका मूल्यांकन बिमटेक के प्रोफेसर द्वारा किया गया. इसके बाद जो प्रतिभागी अगले चरण में पहुंचे उन्होंने फिर से प्रेजेंटेशन दिया तथा इसका मूल्यांकन बाहर से आये हुए जजों द्वारा किया गया. बाहर से आये हुए जजों में देवेंद्र बालियान, जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट (यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) अमनदीप सिंह, चीफ जनरल मैनेजर/ कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सीएसआर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, कमल सिंह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया एनई दिल्ली , आयुष्मान सिंह अस्सिटेंट मैनेजर मैनेजमेंट कंसलटेंट, बिज़नेस एक्सीलेंस, वैभव अग्रवाल, केपीएमजी थे. इसके बाद सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
विजेताओं में पहले स्थान पर आईआईटी (बीएचयू) से आई टीम रही जिसके सदस्य थे- विपुल चन्द्रा एवं राघव बागरी. इसके अलावा जिन टीमों को परस्कृत किया गया वे इस प्रकार रहीं .
प्रथम रनर अप टीमें :
आईआईटी खड़गपुर
बिट्स पिलानी
द्वितीय रनर अप टीमें:
बिट्स हैदराबाद
एनआईऍफ़टी इएम
इसके अलावा विशेष पुरस्कार के लिए डीऐवी, नेपाल से आयी टीम को चुना गया.