यमुना डूब क्षेत्र में प्रोपर्टी का कारोबार करने वाले इन भू-माफियओं पर लगा गैंग्स्टर
ग्रेटर नोएडा। भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्यवाही डीएम बीएन सिंह द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के 5 भू-माफियाओं पर गेंगस्टर लगाया गया है। ये माफिया अवैध रूप से यमुना तट पर प्लाट काटकर गरीब लोगों को अवैध रूप से बेच रहे थे. ये सस्ते दामों में प्लाट देने का लुभावना सपना दिखाकर गरीब लोगों को फंसा रहे थे.
इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर विजयपाल पुत्र प्रसाद लाल निरियल स्टेट ए0वी0पी0मै0 चौधरी मार्केट नई दिल्ली शाॅप नं0 70 लि0प्रा0, सुशील दुबे पुत्र तारकेश्वर दुबे निवासी एफ 83 हरकेश नगर नई दिल्ली, हरवीर सिंह पुत्र रामानन्द निवासी 49सी टाटा स्टील सोसाईटी सेक्टर बीटा-1 थाना कासना गौतमबुद्धनगर, सत्य कुमार पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी आरजेड 81बी गली नं0 2 मैन सागरपुर नई दिल्ली, प्रतोष कुमार भाटी पुत्र शिव नारायण भाटी निवासी ग्राम दानपुर थाना डिबाई बुलन्दशहर हालपता ओमीक्रोम-प्रथम-ए मकान नं0 244 काली बिल्डिंग थाना कासना गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।