नाले में अज्ञात शव मिलने से ईलाके में सनसनी
नोएडा : आज सुबह टोयोटा सर्विस सेंटर के सामने सेक्टर 11 में नाले के अंदर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 20 पुलिस मौके पर पहुंच गई . थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत ने बताया आज करीब सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना मिली मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में पड़ा है.
इस सूचना पर सेक्टर 20 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए नाले से सकुशल शव को निकलवाया. शव के दाहिने हाथ में विजय गुदा हुआ है तथा दिल का निशान बना है. दोनों हाथों में ओम का निशान व भगवान हनुमान जी का टैटू बना है. मृतक उम्र करीब 28 वर्ष लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच, रंग गोरा, चेहरा लम्बा, शरीर मजबूत, बालों का रंग काला, आंखें काली जिसने अंदर रंगीन बनियान पहनी है. शव का चनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए निठारी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया है.